Search This Blog

Friday, October 26, 2012

एक पुरानी जोड़ी



 
डाक्टर से दिखा लिवाने के बाद
गाँव के उस चलताऊ होटल में
गर्मी और उमस से भरे दिन में
एक बड़े खम्बे वाले पंखे के नीचे
राधा ने बेपरवाह हो टिफिन खोला
और कौर बना-बना के धैर्य के साथ
गोपाल को खिलाने लगी
और खुद भी खाती रही..
जब-जब वह खिलाती..
उसकी आंखें चमक उठतीं थीं
वह भात भी बना सकती थी
मिठाइयाँ भी, हलवा-पूड़ी भी
पर उसने रोटियाँ और भुजिया ही बनाईं
अपंग गोपाल कुर्सी पर भावहीन बैठा रहा
चुपचाप खाता रहा...


pic : google

उनकी शादी को 30 साल हो गये हैं
आज ही उनकी शादी हुई थी.
राधा की आँखों की चमक
आज भी अबोध चंचलता लिए हुए हैं.
वह शब्दहीन प्रेम लिए हुए हैं.
जो गोपाल की मूक आँखों की
मुस्कान में....
आज भी देखने को मिल जाती है.
एक-दूसरे की आँखों में गोते लगाते
आज भी वे प्रेम में तर-बतर हैं.
 

No comments:

Post a Comment