Search This Blog

Friday, November 23, 2012

एक गाँव : दो चित्र


 एक

जैसे हटा हो कोई पर्दा, 
वैसे छँट चुका है कोहरा,
आँखों के विस्तार की सीमा तक,
पसरी है हरियाली
आँखे भर लेना चाहती हैं हरियाली
साँसे भर लेना चाहतें हैं हरापन

ओस से लदे खेत,
सुबह की रौशनी में सन कर,
हीरे हुए जा रहे हैं.

आम के गाछ इधर 
ताड़ के पेड़ उधर
कर रहे तैयार एक मनोरम कैनवास. 

 


दो 

कैनवास में हैं वे भी शामिल,
जो मेरी मस्तिष्क के व्यर्थ विस्तार से अजान,
मफलर का मुरैठा बाँधे,
आग तापते, चुस्कियाँ लेते,
आँख मिलने पर मुस्की छोड़ते
शहर की कलाई मरोड़ते
कर रहे बतकही का  प्रचार-प्रसार
कि उनके लिए तो  धरी पड़ी है,
सारी सुंदरता, सारे विचार, सारा विस्तार.  

Thursday, November 22, 2012

मेरा राष्ट्र



कल झाडियों के पीछे-
एक जानवर को सड़ते हुए देखा
बीमार था, इसलिए..
कसाई ने कोई फायदा न बनता देख
लवारिस छोड़ दिया
पहले से ही बहुत फायदे उठा लिए गए,
उसे निचोड़ कर, काम करवाकर ।

उसकी देह से तीखी सड़ांध आ रही थी...
जिससे उसके गत भोग और अच्छे दिनों की..
बू आ रही थी ।
ऐसे-
कितने छोटे-छोटे जानवर रोज़ सड़ रहे हैं,
वैसे यह भी सड़ कर खोखला रह जायेगा..
एक दिन..
अपने अस्थिपंजर के साथ ।












 

Thursday, November 8, 2012

कृतज्ञ हूँ


जब भी पोंछता हूँ यादों का आईना,
तुम चुपचाप बात करती दिखती हो,
दिखती-
आत्म-निसृत तुम्हारी सुंदर मौन मुस्कान.

जेहन से गुज़रती हो तुम..
जंगल के उस रास्ते की तरह...
जो किसी समय में साफ-साफ दिखता था,
अब तलाशना पड़ता है-
क्योंकि तुम्हारी आवाजाही नहीं होती,
बस याद रह जाता है,
एक रास्ता था कभी,
बहुत दूर एक मंजिल पर जाता था...
मैं-तुम उसे प्रेम मान चुके थे.
दरअसल,
हम एक ही ठिकाने के दो अलग बाशिंदे थे.
एक ही कहानी की दो अलग किताबें .
फेर बस इतना कि,
मैं गलतियों पर पला-बढ़ा,
और तुम सुंदर गम्भीर बनी ही थी.

मैं, अब! शांत, स्थिर चित्त.
तुम्हें याद कर, प्रेम के सही अर्थ बूझते चलता हूँ..
हर बार हृदय कृतज्ञता से भर आता है.
 

Tuesday, November 6, 2012

गट्टू बहा जा रहा है


सर्व शिक्षा अभियान"
"एजुकेशन गारंटीड "
के इश्तिहारों से,
दस कदम दूर,
एक बच्चे ने सटा रखीं हैं आँखें,
अखबार के उस टुकडे पर,
जिसमें गट्टू पतंग उड़ा रहा है.
वह गट्टू होना चाहता है,
एक पेशेवर पतंगकाट.

कि तभी चूतड़ पर लात पड़ती है,
भैनचोद काम कर,
गिलासें तेरा बाप धोएगा.

बच्चा गिलास धो रहा है
देख रहा है,
अखबार को बहते हुए
गट्टू धीरे-धीरे
मोरी में बहा जा रहा है.

(गट्टू एक बाल फ़िल्म है, जिसके नायक गट्टू की दो ही ख्वाहिशें हैं, एक स्कूल जाना और दूसरा पतंगबाज़ बनना)

Monday, November 5, 2012

कोई हर्ज़ नहीं

Courtsey : Google Images
जब आँखों को रंगों का ज़ायका न भाये,..
और जीभ पर स्वादों का धमाका सुनाई न दे,..
जब कानों को गीला करने के लिए संगीत न बचे,..
और मुंह में मीठी बातों की खुश्बू न हो,..
जब तारे, ज़मीन, आसमाँ, चाशनी सी मीठी हवा सभी...
जिस्म में गुदगुदी न भर दें,..
और रोमांच शब्द खुरच दिया गया हो,..
जबरन जीवन से,..
तो जिंदगी पर नयी जिल्द चढ़ा लेने में कोई हर्ज़ नहीं.

Friday, November 2, 2012

इस कठिन समय में

इस कठिन समय में,
कुछ भी शाश्वत-सनातन नहीं
जैसे मेरा तुम्हारा प्रेम,
दुआओं में उठे हाथ,
माँ का कवचमयी आँचल,
Courtsey-Google Images
आँखों में ठहरा दुःख,
आशा के टिमटिमाते जुगनू,
जेबों से भागती खुशियाँ,
लबों पर जमा उथला नमक,
सीलन लगे रिश्ते,
पूँजी के भव्य महल,
गुदाज-गुदाज खुशियाँ,
नथुने फैलाई समृद्धि,
आँखें सकुचाई गरीबी,
कुछ भी शाश्वत-सनातन नहीं,
हाँ, इस कठिन समय में,
कुछ भी हो सकता है,
उलट-पलट, अदला-बदली, हेरा-फेरी,
और आप सदमें का शिकार हो,
निभा सकते हैं,
सुख या दुःख का किरदार.

Thursday, November 1, 2012

यह जो तुम्हारा ही है


तुमसे आँखें मिलती हैं
मेरा गला सूखने लगता है
हर बार खखारता हूँ गला
आँखे नीची कर कन्नी काट लेता हूँ
काट लेना चाहता हूँ
सवाल, सवाल और सवाल
झांकते है आँखों से
छटपटाते-खोजते-तलाशते जवाब
मेरे कहकहों में खनकता उल्लास
तुम्हारे पसीने का गिरवी है 
तुम्हारी नींव पर खड़ा मैं अल-बुर्ज

कतराता हूँ-बचता हूँ,
देखने से नीचे,
नीचे जो दिखती है गन्दगी,
उसी का कर्ज है,
कि मेरे आस पास बिछा है सुंदर,
तुम्हारी खटनी बुनती है मेरा आराम.
कौन भरेगा तुम्हारी आत्माओं का घाव?
कौन धोएगा तुम्हारे गंदे हाथ?
कैसे भरा जायेगा तुम्हारा क़र्ज़?
कब तक कन्नी काटेंगे हम?
यूँ सदियों से नकारते जाना एक उधार है
और
हर क़र्ज़ ब्याज पर टिका है.
अब जो करेंगे आनाकानी
तो तुम उठोगे
लीबिया से ,सीरिया से,
इराक से ,पेरू से ,
वोलिविया से,मिश्र से
और फैला दोगे गन्दगी चारो तरफ
भलाई इसी मैं मैं बाँट लूँ थोडा-कुछ सुन्दर
जो तुमने ही बनाया है,तुम्हारा ही है.

हरे-भरे पहाड़

Courtsey : Google Images
एक पहाड़ देखा,
पीछे से फिर पहाड़ देखा,
देखा,
ट्रकें रेंग रही थीं,
धीरे-धीरे ले जा रही थीं..
पूरे का पूरा पहाड़.



मैंने अपना घर ढूँढा,
पहाड़ों को चुराने वाले...        
घर भी चुरा ले गए.
ऐसे कई घर...

गायब हो चुके हैं...
पहाड़ों के मानचित्र से...
मेरी माँ की छाती काट, वर्षों से तुम..
पिलाते रहे हो, अपने घरों में दूध .
तुम्हें लगे 60 साल ..मेरी पहल में..
और महज़ दो मिनट,
टाटा और अम्बानी की टहल में.
सच है-
तस्करी को विकास की चोली पहना
जब पेश करते हो तुम.
तो सब हरा-हरा दिखना ज़रूरी होता है.

नुस्खा तैयार किया है





 बस में, मेट्रो में, ऑटो में
दीख जाएगा, कोई न कोई,
हीनता का मारा,
अपनी कमियों को छुपाने में
 कारगुजार.

 महंगे से महंगे कपडे, अत्तर, जूते
और क्या-क्या...

  जिसके पास नहीं,
वह मुंह बाये खड़ा,
जिसके पास है,
वह उससे महंगे को देखता.

 होंठो पर जमी चमक,
दिली मुस्कान की गारंटी नहीं,
न ही मेक-अप घटा सकते है
झुर्रियों से झांकते तनाव
 
घास न उधर हरी है, न इधर,
चमक के पीछे,
अथक संघर्ष, घिनौने शोषण की कहानिया हैं
 
 पर, मैं-तुम नशा किये हुए हैं...
 हीनता, एक सनकी खुशी का नाम है
 मेरा-तुम्हारा हीन होना एक जाल है
जाल, जिससे निकलना गंवारा नहीं.
 बचने का चिराग हो, तब भी, ख्वाहिश नहीं.
 
मैं-तुम इस जाल को कुतर नहीं सकते,
इसे तो कुतर सकता है एक रद्दी वाला
चायवाला या रिक्शेवाला
हीराबाई या हिरामन,
कोई तन्नी गुरु या अस्सी का कोई टंच फटीचर,
या ऐसे बहुत, जिन्होंने,
खुश रहने का नुस्खा खुद तैयार किया है.