Search This Blog

Thursday, November 22, 2012

मेरा राष्ट्र



कल झाडियों के पीछे-
एक जानवर को सड़ते हुए देखा
बीमार था, इसलिए..
कसाई ने कोई फायदा न बनता देख
लवारिस छोड़ दिया
पहले से ही बहुत फायदे उठा लिए गए,
उसे निचोड़ कर, काम करवाकर ।

उसकी देह से तीखी सड़ांध आ रही थी...
जिससे उसके गत भोग और अच्छे दिनों की..
बू आ रही थी ।
ऐसे-
कितने छोटे-छोटे जानवर रोज़ सड़ रहे हैं,
वैसे यह भी सड़ कर खोखला रह जायेगा..
एक दिन..
अपने अस्थिपंजर के साथ ।












 

No comments:

Post a Comment