Search This Blog

Thursday, November 1, 2012

हरे-भरे पहाड़

Courtsey : Google Images
एक पहाड़ देखा,
पीछे से फिर पहाड़ देखा,
देखा,
ट्रकें रेंग रही थीं,
धीरे-धीरे ले जा रही थीं..
पूरे का पूरा पहाड़.



मैंने अपना घर ढूँढा,
पहाड़ों को चुराने वाले...        
घर भी चुरा ले गए.
ऐसे कई घर...

गायब हो चुके हैं...
पहाड़ों के मानचित्र से...
मेरी माँ की छाती काट, वर्षों से तुम..
पिलाते रहे हो, अपने घरों में दूध .
तुम्हें लगे 60 साल ..मेरी पहल में..
और महज़ दो मिनट,
टाटा और अम्बानी की टहल में.
सच है-
तस्करी को विकास की चोली पहना
जब पेश करते हो तुम.
तो सब हरा-हरा दिखना ज़रूरी होता है.

No comments:

Post a Comment